Thudarum Worldwide Collection: 64 साल के मोहनलाल ने छुड़ाए सबके छक्के, 250 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन ग्राफ

मोहनलाल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। साउथ सिनेमा में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज थुडारम को लेकर सुर्खियों में हैं। सिनेमाघरों में पहुंची भीड़ मूवी की कहानी की जमकर तारीफ कर रही है। फिल्न को जल्दी ही थिएटर्स में एक महीने का समय पूरा होने वाला मगर अब भी मूवी विदशों में जबरदस्त कमाई कर रही है।

24 दिनों में दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़
मोहनलाल की ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि बाकी बॉलीवुड फिल्में धीमी रफ्तार से चल रही हैं। बॉक्स ऑफिस के डाटा का रिकॉर्ड रखने वाली साइड सैकनिल्क के ताजा आकंड़ों को देखने पर पता चलता है कि फिल्म ने रिलीज के 24 दिनों में विदेशों की कमाई को मिलाकर टोटल 219.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। एल 2 एम्पुरान के बाद ये दूसरे मलयालम फिल्म है जिसने इतना शानदार कलेक्शन किया है।

बिना बड़ें प्रमोशन के परोसा शानदार कंटेंट
थुडारम की खास बात ये है कि फिल्म ने बिना किसी बड़े प्रमोशन या मार्केटिंग के भी शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म का कंटेंट इतना दमदार है कि लोगों ने एक-दूसरे को इसके बारे में बताया और वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को जबरदस्त बढ़ावा मिला।

सोशल मीडिया पर मिल रहे पॉजिटिव रिव्यूज और फैंस की तारीफों ने फिल्म को और भी ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। थुडारम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मोहनलाल अकेले अपने अभिनय के दम पर भीड़ खींच सकते हैं और बॉक्स ऑफिस पर छा सकते हैं।

थुडारम फिल्म के बारे में…
थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है।

एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button