
वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 20 मई को ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल का व्रत किया जाता है। बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही दान किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं और सभी कामों में सफलता मिलती है।
ज्योतिष गणना के अनुसार,बड़े मंगल के दिन मूलांक 2 और 7 के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही हनुमान जी की आशीर्वाद मिलेगा। मूलांक 2 के स्वामी चंद्र देव और मूलांक 7 के स्वामी केतु देव हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जातक का मूलांक ग्रह एवं नक्षत्रों की चाल और व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर तय किया जाता है। आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं दूसरे बड़े मंगल के दिन का 2 और 7 के लिए कैसा रहने वाला है।
इन बातों का रखें ध्यान
एक बात का खास ध्यान रखें कि आज का दिन भावुक ऊर्जा वाला दिन है।
आज का दिन समझने के लिए बहुत अच्छा है।
जीवनसाथी के साथ समय बिताएं।
भविष्य के लिए कुछ खास योजना बनाएं, लेकिन अपने लिए भी समय निकालें।
अपने आस-पास के लोगों से जुड़े रहने और उनसे जुड़े रहने की अपनी पूरी कोशिश करने की आदत की सराहना करें।
इन कार्यों से बनाएं दूरी
आलसी होना।
भ्रमित होना।
किसी के बारे में अधिक सोचना।
गपशप करना।
आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ”मैं ईश्वर द्वारा निर्देशित हूं, मेरे सर्वोत्तम के लिए समर्थित हूं।”
पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जप
ॐ गं गणपतये नमः
ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
ॐ नमः शिवाय
ॐ हुं हनुमते नमः
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। इस दिन बजरंगबली को बूंदी और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। इस दौरान सच्चे मन हनुमान चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मनयता के अनुसार, हनुमान चालीसा का पाठ करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं। साथ ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।