बवाना हत्याकांड: गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे की हत्या की गुत्थी सुलझी

27 जून को बवाना में मनजीत महाल के भांजे दीपक पर उस समय हत्या हुई थी जब वो सुबह के वक्त अपनी बेटी के साथ घूमने निकले थे।

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नंदू गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस ने भी चार राउंड की फायरिंग की। पुलिस को मौके से दो देसी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद मिले हैं। पकड़े गए बदमाशों का नाम विजय और सोमवीर बताया जा रहा है। दोनों ही कुख्यात नंदू गैंग से जुड़े शूटर हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि ये दोनों शूटर गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल थे।

पकड़े गए बदमाशों में से सोमबीर उर्फ चिनू, निवासी खेड़ी जलीब, हिसार (हरियाणा), बवाना थाने में दर्ज दीपक हत्या के केस में मुख्य शूटर है। वहीं, दूसरा शूटर विजय, निवासी भास्कर कॉलोनी, सेक्टर 25D, चंडीगढ़, कई पुराने आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इसने शूटरों को शरण देने और रसद मुहैया कराने का काम किया था।

बता दें कि 27 जून को बवाना में मनजीत महाल के भांजे दीपक पर उस समय हत्या हुई थी जब वो सुबह के वक्त अपनी बेटी के साथ घूमने निकले थे। उन्हें करीब छह गोलियां मारी गईं थीं। गोलीबारी में उनकी बेटी घायल हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube