SBI और DLF के शेयर भर देंगे झोली ! मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, चेक करें Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal Picks) ने अपनी नई रिपोर्ट में दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन दो शेयरों में एसबीआई (SBI Share Price) और डीएलएफ (DLF Share Price) शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि ये दोनों शेयर अपने मौजूदा भाव से ऊपर जा सकते हैं। इसने शेयरों के लिए BUY रेटिंग के साथ नए टार्गेट भी दिए। हैं। आगे जानिए दोनों शेयरों का टार्गेट कितना है।

SBI Share Target 2025
SBI के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 925 रुपए का टार्गेट दिया है, जबकि इसका बुधवार का क्लोजिंग लेवल (SBI Share Price) 830 रु है। यानी ये मौजूदा भाव से 11 फीसदी चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार एसबीआई ने कल (16 जुलाई, 2025) को संस्थागत निवेशकों के लिए ₹25,000 करोड़ के शेयर बिक्री (SBI QIP Issue) की शुरुआत की। यह किसी घरेलू कंपनी का सबसे बड़ा इक्विटी इश्यू है।

इश्यू में सांकेतिक ऑफर प्राइस ₹806.75 और ₹831.70 प्रति शेयर के बीच है, जो एनएसई पर बुधवार के शेयर के ₹831.7 के क्लोजिंग लेवल पर 3% तक छूट है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जुटाई जाने वाली इस पूंजी से बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) में सुधार होगा, जो 31 मार्च 2025 तक 14.25% था।

DLF Share Target
वहीं DLF के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 1005 रु का टार्गेट दिया है। बुधवार को डीएलएफ (DLF Share Price) का शेयर 845 रु पर बंद हुआ था। यानी ये मौजूदा रेट से 19 फीसदी चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार डीएलएफ 17 जुलाई को मुंबई के अंधेरी उपनगर में अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू करेगी। वेस्टपार्क प्रोजेक्ट के पहले चरण में 400 से ज़्यादा अपार्टमेंट शामिल होंगे।

चार टावरों में प्रस्तावित 400 से ज़्यादा अपार्टमेंट में से, डीएलएफ शुरुआत में दो टावर लॉन्च करने के लिए तैयार है, जबकि बाकी दो आने वाले दिनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा, अगले कुछ महीनों में दूसरे चरण में चार और टावर लॉन्च किए जाएँगे।

कितनी होगी हाउसिंग यूनिट की कीमत
डीएलएफ के नए प्रोजेक्ट में हाउसिंग यूनिट की कीमत ₹5 करोड़ और उससे ज़्यादा होने की उम्मीद है। वहीं कंपनी की वित्त वर्ष 2026 की प्री-सेल ₹200-220 अरब रहने का अनुमान है, जो नए लॉन्च और लगातार मांग में विश्वास को दर्शाता है।

डीएलएफ अपने मौजूदा विशाल भूमि भंडार के साथ अपनी विकास संभावनाओं को लगातार बढ़ा रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube