Coolie के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा सुपरस्टार Rajinikanth का राज

निर्देशक लोकेश कनगराज की लेटेस्ट फिल्म कूली के जरिए सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शानदार कमबैक किया है। एक्शन थ्रिलर कूली (Coolie) मौजूदा समय में थिएटर्स में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। यही कारण है जो बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धमाकेदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है।
इस बीच रजनीकांत की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कूली के बाद अभिनेता कौन से फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए नजर आएंगे। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

इस मूवी के सीक्वल में नजर आएंगे रजनी सर
फैंस के बीच रजनीकांत की फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आता है। जिसका अंदाजा आप कूली फिल्म की हाइफ के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आने वाले समय में रजनीकांत की कई शानदार फिल्मों में दिखाई देंगे, लेकिन उनकी एक अपकमिंग मूवी की अनाउंसमेंट ऑफिशियल तौर पर काफी समय पहले ही की जा चुकी है।

उस मूवी का नाम है जेलर 2। जी हां निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार की इस एक्शन ड्रामा मूवी का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि कूली के बाद रजनीकांत जेलर के सीक्वल में दिखाई देंगे। कुछ समय पहले मेकर्स की तरफ से इसका लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। थलाइवा की आने वाली फिल्मों जेलर 2 की डिमांड सबसे अधिक है, क्योंकि 2023 में आए इस मूवी के पहले पार्ट ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीता था। इसे क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर भी ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई थी। इस आधार पर जेलर 2 को लेकर फैंस की बेताबी लाजिमी है।

कब रिलीज होगी जेलर 2
जेलर 2 की अनाउंसमेंट के अलावा रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान ऐसा लगाया जा रहा है कि अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रजनीकांत रिटायर्ड जेलर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। मालूम हो ग्लोबली 606 करोड़ के बिजनेस के साथ जेलर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube