नीट पीजी रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा NEET PG Result 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा पीडीएफ फॉर्मेट में की गई है जिसमें उम्मीदवारों की एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर टोटल स्कोर एवं नीट पीजी रैंक दर्ज है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट की जांच तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से PDF डाउनलोड कर परिणाम की जांच कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड इस डेट को होगा उपलब्ध
एनबीईएमएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 या उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड 6 महीने के लिए वैलिड रहेगा।

कटऑफ एवं पार्सिंग पर्सेंटेज
रिजल्ट जारी होने के साथ ही NBEMS की ओर से निर्धारित कटऑफ एवं पासिंग पर्सेंटेज कैटेगरी वाइज जारी कर दिया गया है। जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 276, जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए पर्सेंटाइल 45 एवं स्कोर 255, एससी/ एसटी/ ओबीसी (Including PwBD of SC/ ST/ OBC) के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 235 रहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube