वाराणसी में साइबर जालसाज चला रहे थे दो कॉल सेंटर, पुलिस ने मारा छापा

साइबर जालसाजों की ओर से कॉल सेंटर चलाने की सूचना पर चेतगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात मलदहिया और सिगरा पुलिस ने शिवपुरवा में छापा मारा। मलदहिया में सिंह मेडिकल के सामने गली में एक मकान में कॉल सेंटर से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। मौके से कंप्यूटर, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।

सिगरा के शिवपुरवा में भी कॉल सेंटर पकड़ा गया। उच्चाधिकारियों की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल, व्हाट्सएप चैट की मदद से जांच जारी है।

साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना के दौरान कॉल सेंटर चलने का मामला सामने आया है। सिगरा, चेतगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की है। दोनों कॉल सेंटर की फॉरेंसिक फील्ड यूनिट से भी जांच कराई जा रही है।

पुलिस ने छात्रों को सिखाए साइबर सुरक्षा के बचाव के तरीके
गोमती जोन पुलिस ने एक वृहद साइबर जागरूकता अभियान चलाया। बुधवार को पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) ने संदीपनी पब्लिक स्कूल जंसा का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद किया। स्मार्ट यूजर, सेफ यूजर मिशन में पुलिस उपायुक्त ने छात्रों को फिशिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, और साइबर बुलिंग के बारे में जानकारी दी। छात्रों को मजबूत पासवर्ड बनाने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, पब्लिक वाई-फाई का सतर्कता से उपयोग करने और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करने के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube