सवाल पूछने पर भड़के भाजपा विधायक, युवक को दौड़ा कर मारने की कोशिश

भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोराडीह में सड़क शिलान्यास के दौरान एक ग्रामीण युवक ने काम शुरू न होने पर सवाल उठाया।

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक और एक ग्रामीण युवक के बीच कहासुनी होती दिखाई दे रही है। दरअसल, विधायक सोमवार को अपने क्षेत्र गोराडीह में सड़क योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने शिलापट्ट पर लिखा “कार्य समापन” पढ़कर सवाल किया कि “जिस योजना का शिलान्यास किया गया है, उसका काम तो शुरू भी नहीं हुआ और बोर्ड पर समापन लिख दिया गया है।”

इस सवाल पर विधायक पवन यादव भड़क गए और युवक को डांटते हुए कहा—“ढेर पढ़ लिख लिया है का रे… इतना मारेंगे ना…” इतना कहकर वह बाइक से उतरकर युवक की ओर दौड़े। हालांकि, मौके पर मौजूद अंगरक्षकों और ग्रामीणों ने बीच बचाव कर स्थिति को संभाला।

ग्रामीणों का आरोप है कि शिलान्यास का बोर्ड तो लगा दिया गया, लेकिन ज़मीन पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। इस पर जब युवक ने सवाल किया तो विधायक ने अपशब्द कहे और मारने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक पवन यादव ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि “इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से पहले ही कर चुके हैं। बोर्ड पर उसी काम का समापन लिखा है।”

हालांकि ग्रामीणों का सवाल है कि “अगर शिलान्यास हो चुका है तो अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ?” यह घटना न सिर्फ विधायक के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी यह कहते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि लोकतंत्र में जनता के सवाल पूछने पर क्या जनप्रतिनिधि इस तरह का रवैया अपनाएंगे?

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube