
वैशाली जिले के पानापुर लंगा में एसटीएफ टीम पर हमला हुआ जब टीम फरार अपराधी अजीत को पकड़ने गई थी। हमले में एसटीएफ के दो जवान, पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हुए।
वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा में फरार अपराधी को पकड़ने गई एसटीएफ टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पानापुर लंगा निवासी अजीत अपने घर आया है। अजीत पर मार्च महीने में बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित एक होमियोपैथिक चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर गोली मारने का आरोप है और वह तभी से फरार चल रहा था।
अजीत को पकड़कर ले जाने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एसटीएफ के जवान पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पथराव करने के आरोप में पुलिस ने नीलम कुमारी सिन्हा को हिरासत में लिया है और पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। गिरफ्तार अजीत से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसटीएफ डीएसपी और कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल जवानों का हालचाल लिया। इस मामले में पुलिस घायल जवान के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।