संघर्ष से शिखर तक पहुंचने वाली 27 विभूतियों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने उद्यमियों, समाजसेवियों, शिक्षकों, खेल जगत से जुड़ीं शख्सियतों को सम्मानित किया।

मध्यांचल के विकास को मजबूती देने वाले उद्यमियों, समाजसेवियों, शिक्षकों, खेल जगत से जुड़े विभूतियों को अमर उजाला ने खास मंच दिया। शहर के जीटी रोड स्थित प्रिस्टीन होटल में आयोजित मध्यांचल की शान सम्मान समारोह में 27 विभूतियों को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने अमर उजाला मध्यांचल की शान समारोह को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है।

समारोह में हर एक नाम की घोषणा के साथ तालियों की गूंज ने सम्मानित होने वाली विभूतियों के संघर्ष से सफलता तक के मुकाम को बयां किया। चिकित्सा, उद्योग, व्यापार जगत, समाज के अग्रणी इन अगुवाकारों ने अपनी सफलता की कहानी भी साझा की। अपने नवाचार, समाज के प्रति कर्तव्य, लगन, धैर्य और कड़ी मेहनत के बारे में बताकर सभी को प्रेरित किया। कहा कि आज हर क्षेत्र में सरकारें प्रोत्साहन दे रही हैं।

विजन 2047 को लेकर देश भर में चल रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए मध्यांचल क्षेत्र में हो रही प्रगति और विकास कार्यों से जुड़े लोगों को अमर उजाला इस कार्यक्रम के जरिये एक मंच पर लाया है। सम्मानित होने वालों में किसान, व्यापारी, कारोबारी, चिकित्सा क्षेत्र, सामाजिक कार्यकर्ता और संगीतज्ञ शामिल रहे।

सम्मानित होने वाले कानपुर और कानपुर देहात के अलावा चित्रकूट, इटावा, हमीरपुर, बांदा, हरदोई, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, औरैया, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई सहित आसपास के जिलों से जुड़े प्रमुख लोग हैं। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, भाजपा उत्तर जिला इकाई अध्यक्ष अनिल दीक्षित, दक्षिण जिला इकाई अध्यक्ष शिवराम सिंह और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के जय प्रकाश कुशवाहा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले कलानिधि सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की शिवांशी अग्रवाल और वंदिता भंडारी ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में ख्याति गुप्ता ने दुर्गा स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया।

देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा, उत्तर प्रदेश का इसमें अविस्मरणीय योगदान : केशव

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सम्मानित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। अच्छा काम करने वालों के साथ सरकार खड़ी है। डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है। डबल इंजन की सरकार सबके साथ है। आज का समय परिवर्तन का समय है।

देश और उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। संतुलन के साथ प्रदेश और देश का विकास हो रहा है। आज देश और उत्तर प्रदेश की ख्याति पूरे विश्व में हो रही है। देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। उत्तर प्रदेश का इसमें अविस्मरणीय योगदान है। अमर उजाला की पहल सराहनीय है। समाज के अलग-अलग क्षेत्रों को खोजकर उनको सम्मानित करने और आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है।

इनका हुआ सम्मान
चित्रकूट के सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मिश्रा, इटावा के डॉ. शिव ओम वर्मा (निदेशक, ओम नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर), पुनीत सिंह (सीईओ, विज्ञानपथ क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर), श्रीराम कुमार चौधरी (निदेशक, नीलम टीवीएस, पक्का बाग इटावा), रोहन सिंह यादव (निदेशक, एसटी केवलानंद सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, भरथना इटावा), हमीरपुर के आशीष निगम (एमडी, मां पीतांबरा ग्रुप ऑफ कंपनी, सुमेरपुर हमीरपुर), बांदा के जितेंद्र अवस्थी (निदेशक, स्टार्टअप एस्लोन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड बांदा), हरदोई के सौरभ सिंह (मार्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हरदोई), परीशा तिवारी (सेंट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड), तुषार त्रिवेदी (लवी इंटरप्राइजेज, नघेटा रोड हरदोई), जालौन के डॉ. संजीव निरंजन (श्रीराम प्रसाद मेमोरियल हॉस्पिटल, कोंच, जालौन), अनिरुद्ध दुबे (रौनक ट्रांसपोर्ट एंड कंपनी, कुठौंद, जालौन), फर्रुखाबाद के वासुदेव अग्रवाल (श्री लक्ष्मी फ्रोजन फूड्स, फर्रुखाबाद),

डॉ. जितेंद्र कटियार (सर्जन, मनीषा नर्सिंगहोम, फर्रुखाबाद), फतेहपुर के अनवर हसन (अनवर बैटरी सर्विस, फतेहपुर), जयंत श्रीवास्तव (बिल्डर्स जयंत रेजीडेंसी, फतेहपुर), कानपुर देहात के आर्किटेक्ट आर्यन गुप्ता (एआरसीआरईवी एसोसिएट्स, कानपुर देहात), औरैया के कृष्णा मिश्रा (इकॉन्स डेवलपर्स दिबियापुर, औरैया), अंशुमान त्रिपाठी (समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी, दिबियापुर, औरैया), औरैया के डाॅ. ए कुमार शर्मा (निदेशक, अवतार क्लीनिक) कानपुर के निर्मल सक्सेना (शांति एग्रो फूड, शिवराजपुर कानपुर), उन्नाव के प्रेम चंद्र सिंह (पीआर श्री फिल्म्स प्रोडक्शन आशियाना लखनऊ), डॉ. शशांक राव (लमाया अस्पताल, तिर्वा, कन्नौज) उन्नाव के शेख मोहम्मद इब्राहिम (तबला वादक), कानपुर देहात के पार्थ बंसल (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, पुखरायां), कानपुर के क्रिकेटर आदर्श सिंह, कानपुर देहात की शिक्षिका पूजा पांडेय को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
बलराम नरूला, रौनक, मनप्रीत कौर, केपी सिंह चौहान, अनुराग सक्सेना, गुड्डन दीक्षित, विनय आनंद, संदीप शुक्ला, अजय मेहरोत्रा, धर्मेंद्र सिंह, कंचन श्रीवास्तव, गौरव निगम, उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, आदित्यराज भाटिया, वरुण त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, प्रमोद पांडेय, देविका मुखर्जी, आरती त्रिपाठी, आयुषी, अभिषेक, सुचित्रा खन्ना, मनीषा सिंह राजावत, निर्मला जोसेफ, केके दुबे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube