छात्रों का तनाव दूर करने के लिए नियुक्त हुए 10 नए काउंसलर

आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए 10 नए काउंसलर्स नियुक्त किए हैं। ये काउंसलर कैंपस में घूम-घूमकर छात्रों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे। अधिक विवरण के लिए नीचे पढ़ें…

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने छात्रों की मानसिक स्थिति और तनाव को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है। सोमवार को संस्थान ने 10 नए काउंसलर्स की नियुक्ति की है, जो कैंपस में घूम-घूमकर छात्रों और शोधकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इन काउंसलर्स का मकसद है यह पता लगाना कि कोई छात्र मानसिक दबाव में तो नहीं है।

आईआईटी खड़गपुर के डायरेक्टर सुमन चक्रवर्ती ने बताया कि मौजूदा काउंसलर्स के अलावा 10 और प्रोफेशनल्स जोड़े गए हैं। ये काउंसलर छात्रों से दोस्ताना माहौल में मिलेंगे और उनकी समस्याओं को समझकर हल निकालने में मदद करेंगे।

यह कदम उस समय उठाया गया है जब 20 सितंबर को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे शोध छात्र हर्षकुमार पांडे (27) का शव उनके हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला था। इस साल यह संस्थान में पांचवीं संदिग्ध आत्महत्या का मामला है।


मोबाइल काउंसलर की नई पहल
संस्थान के अनुसार, कुछ छात्र अपनी परेशानी खुलकर नहीं बताते। ऐसे में मोबाइल काउंसलर्स छात्रों के हॉस्टल रूम, खेल क्लब और अन्य जगहों पर जाएंगे और सहज माहौल में उनसे बातचीत करेंगे। इससे पता चल सकेगा कि कौन-सा छात्र तनाव में है और समय रहते उसे मदद दी जा सके।

आईआईटी खड़गपुर ने हाल ही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस भी मनाया था, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि संस्थान का कोई भी छात्र अपनी लड़ाई अकेले नहीं लड़ रहा। कैंपस में हर छात्र के कमरे पर एक बारकोड भी लगाया गया है, जिसे स्कैन कर 24×7 काउंसलिंग हेल्पलाइन का नंबर तुरंत हासिल किया जा सकता है।

डायरेक्टर ने कहा कि ओवरथिंकिंग और करियर को लेकर चिंता छात्रों को मानसिक दबाव में डाल देती है। ऐसे में यह पहल उन्हें राहत देने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अहम साबित होगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube