
पंचायत चुनाव 2025 के लिए यदि आप भी वोटर बनना चाहते हैं, तो आज घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का अंतिम मौका है।
एक जनवरी 2025 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उनके लिए पंचायत चुनाव में मतदाता बनने का सोमवार को अंतिम मौका है। बीएलओ घर-घर जाकर उनका ब्योरा जुटाएंगे। मतदाता बनने के इच्छुक लोग स्वयं भी बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में मंगलवार से बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के बाद तैयार की गई पांडुलिपियों को जमा कराया जाएगा। सोमवार तक बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करना है। 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक पांडुलिपियों को जमा कराया जाएगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्मला फौजदार के अनुसार 7 से 24 अक्तूबर तक घर-घर सर्वे के बाद तैयार की गई पांडुलिपियों की कंप्यूटर पर फीडिंग होगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची के आधार पर मतदान स्थल चिह्नित किए जाएंगे। वहां क्रमांक, वार्डों की मैपिंग होगी। 6 से 12 दिसंबर के बीच अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस दौरान अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्तियों प्राप्त की जाएंगी। पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा।