एसडीएम के खिलाफ एकजुट हुए कर्मचारी, केस दर्ज करने के लिए दिया 48 घंटे का समय

आगरा की एत्मादपुर तहसील में बाबू को कमरे में बंद कर एसडीएम द्वारा मारपीट किए जाने का आऱोप है। इस मामले में कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने 48 घंटे में एसडीएम के विरुद्ध केस दर्ज नहीं होने और तहसील से नहीं हटाए जाने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का एलान किया है।

आगरा की एत्मादपुर तहसील के एसडीएम सुमित कुमार सिंह पर बाबू वीरेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने, कुर्सी फेंक कर मारने और बंदूक तानने का मामला तूल पकड़ रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने 48 घंटे में एसडीएम के विरुद्ध केस दर्ज नहीं होने और तहसील से नहीं हटाए जाने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का एलान किया है। वहीं संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने की बात कही है।

शुक्रवार को एत्मादपुर तहसील में एसडीएम और बाबू के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने कमरा बंद कर बाबू की पिटाई की। उन्हें डंडे मारे। गार्ड से बंदूक छीनकर बाबू की छाती पर रख दी। घटना के बाद एसडीएम ने बाबू को तहसील से भगा दिया जिसकी शिकायत कर्मचारी संघ ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से की थी।

मामले की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला ने एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह को जांच सौंपी है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि एसडीएम को तहसील से हटाए बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। एसडीएम के भय से कोई भी व्यक्ति सही बयान दर्ज नहीं कराएगा। एसडीएम जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

ऐसे में कर्मचारियों ने एसडीएम को जिले से बाहर स्थानांतरित करने और एफआईआर दर्ज कराने की मांग रखी है। मामला लखनऊ तक पहुंचने के बाद कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने डीएम से फोन पर वार्ता की। उन्होंने बताया कि डीएम ने जांच व कार्रवाई के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है। प्रांतीय अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि डीएम स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रकरण से अवगत कराएंगे। बुधवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। सभी तहसील व कलेक्ट्रेट में कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।

आज मंडलायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के समर्थन में रविवार को सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, संग्रह अमीन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कोषागार संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी उतर आए हैं। जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के अनुसार सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से मिलेगा और एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेगा।

This duo of Neil Tennant and Chris Lowe produced a series of catchy pop tunes which made them stars. The style information is cascaded in the order the elements appear in the HEAD. Roberto Carlos amassed caps, scoring 11 goals for the Brazilian national team.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube