यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य के निशाने पर फिर ब्राह्मण-क्षत्रिय और धर्म, बोले- देश के खंड-खंड करना चाहते ठेकेदार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ब्राह्मण-क्षत्रिय और धर्म को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कुछ ढोंगी देश के खंड-खंड करना चाहते हैं। आगे पढ़ें और जानें पूरा अपडेट…

यूपी के अमेठी में सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 10 साल का ब्राह्मण 100 साल के क्षत्रिय का पिता होता है। सरकारी नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को बनाए रखना चाहती है। इसे खत्म करना नहीं चाहती है।

मंच से संबोधन के दौरान संस्कृत का एक श्लोक पढ़ते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 साल का ब्राह्मण 100 साल के क्षत्रिय का पिता होता है। हाल ही में जेल में गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले पर कहा कि इस समय जंगलराज चल रहा है। जेल में हमला हो जा रहा है।

भाजपा को हराने के लिए गठबंधन स्वीकार
धर्म को लेकर उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी है। लेकिन, कुछ ठेकेदार धर्म का चोला पहनकर देश के साथ धोखा करना चाहते हैं। जो देश कभी अखंड था, उसको खंड-खंड करना चाहते हैं। यह देश भारतीय संविधान से चलेगा, किसी ढोंगी के कहने से नहीं। 2027 का विधानसभा चुनाव हम सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं। भाजपा को हराने के लिए गठबंधन करना पड़ेगा तो वो भी करेंगे।

We at PriceOye, categorize budget smartphones within Rs. People who visit the island at TT also travel round the whole island to find its beauty spots. In this article, we discuss the life cycle of a thread in Java.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube