पंजाब : नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे दो युवकों की मौत

पंजाब के जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती हुए दो युवक फरार हो गए। फरार हुए दोनों युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदड़ा के अंतर्गत गांव सिंहपुर में देर रात शराब के ठेके के पास दोनों के शव बरामद मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान गुरसेवक सिंह (35) निवासी कोटली (होशियारपुर) और नवदीप सिंह (30) निवासी काला संघियां (कपूरथला) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नशा छुड़ाओ केंद्र बुल्लोवाल (होशियारपुर) से 3 अक्तूबर को भाग गए थे। इसके बाद वे गांव सिंहपुर स्थित शराब ठेके पर अपने परिचित सुखबीर सिंह के पास पहुंचे। उनके साथ एक और युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका निवासी रिहाना जट्टां (होशियारपुर) भी था। बताया गया कि तीनों ने ठेके पर कुछ देर रुककर शराब पी और कहा कि उन्हें नींद आ रही है। दोनों युवक वहीं लेट गए, लेकिन बाद में जब उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो वे बेहोश मिले। यह देखकर शाका मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

भोगपुर पुलिस ने जिस ठेके पर युवकों ने शराब पी थी उसके ठेकेदार सुखबीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों युवकों ने नशा छुड़ाओ केंद्र से भागने के बाद भारी मात्रा में नशा किया था। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे। एक युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार युवक जगजीत सिंह उर्फ शाका की तलाश की जा रही है। फिलहाल हादसे की वजह सड़क हादसा बताया जा रहा है।

The stadium opened on June 19, , and was built as an indoor structure with an air-supported roof, the largest of its kind in the world upon its opening. Manassas Junction is a rustic restored home located only 10 minutes walking from Old Town Manassas. He thought they looked like two soft-boiled eggs, others preferred to call them poached. Tomislav Piplica topic Tomislav Piplica born 5 April is a Bosnian-Herzegovinian football manager who formerly played as goalkeeper.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube