सैनिक स्कूल कक्षा छठी-नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के इच्छुक छात्र अब एनटीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। देशभर के इच्छुक छात्र अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025, रात 11:50 बजे तक है। आवेदन सुधार विंडो 2 से 4 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

जरूरी योग्यता
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2026 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, रक्षा और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये निर्धारित किया गया है।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे और परीक्षा पेन-पेपर मोड (OMR शीट आधारित) में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 की परीक्षा 150 मिनट की होगी और यह 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा 180 मिनट की होगी और केवल अंग्रेजी में होगी। स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, जिसकी सटीक तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।

कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर AISSEE 2026 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन प्रिंटआउट ले लें।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube