यूपी: शीतलहर की चपेट में कानपुर, अयोध्या सहित ये जिले

शनिवार की सुबह राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश में बदले हुए माैसम और ठंड के बीच सुबह शाम कोहरे का प्रकोप जारी है। माैसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए तराई इलाकों के 19 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को तराई के बरेली, कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। 6.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर शहर सबसे ठंडा रहा। वहीं मुजफ्फरनगर में 6.8 डिग्री और अयोध्या में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज हुआ।

नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कि प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के तराई समेत ज्यादातर इलाकों में कोहरे का प्रकोप रहेगा। साथ ही प्रदेश भर में रात के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़त की संभावना है।

यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में।

यहां है कोहरे का येलो अलर्ट
जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube