शीत लहर ने पकड़ा जोर! लुढ़का पारा, ऑरेंज अलर्ट जा

सूर्य के दर्शन न होने से ठंड ने पूरा दिन जोर दिखाया, गत कुछ दिनों से ठंड का प्रभाव बढ़ने के कारण दिन व रात का पारा लुढ़क हुआ है और पब्लिक के लिए परेशानी पैदा हुई है। आलम यह है कि उत्तर भारत में शीत लहर ने एकाएक जोर पकड़ लिया है जिससे पंजाब के कई जिलों के तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ रही ठंड से आम जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है।

मौसम विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए यैलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महानगर जालंधर यैलो अलर्ट से तबदील होकर ऑरेंज अलर्ट में आ चुका है, जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। विभागीय अलर्ट के मुताबिक 6 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा और इसमें घनी धुंध, शीत लहर व दिन के समय ठंड का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आएगा।

वहीं, महानगर जालंधर के आसपास के विभिन्न स्थानों में रात के समय धुंध की वजह से विजिबिलटी बेहद कम नजर आई। धुंध के चलते हाइवे पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित होना शुरू हो गया है। वहीं, आने वाले दिनों में शहर के भीतरी इलाकों में भी धुंध का जोर देखने को मिलेगा।

वहीं, पंजाब के कई पड़ोसी राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है जिसके चलते ठंड पर इसका असर देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक पंजाब व हरियाणा के कई हिस्सों में हलकी बुंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

वहीं धुंध के चलते वाहन चालकों को एहतियात अपनाना जरूरी हो गया है क्योंकि हाइवे पर कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 से 40 मीटर के करीब रह चुकी है। वहीं एन.एच. (नैशनल हाइवे) पर कई स्थानों पर 50 मीटर तक विजिबिलिटी रिकार्ड की गई। इसी क्रम में महानगर जालंधर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया।

वहीं, रात व सुबह तड़कसार के समय खेतों के आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रह चुकी है। ठंड के प्रभाव से सड़क किनारे जीवन यापन करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। किसी भी साधन से गंतव्य तक जाने के लिए अधिक समय व्यय हो रहा है। पंजाब सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ने का मुख्य कारण पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी बताया गया है। इसी के चलते शीत लहर ने मैदानी इलाकों में जोर दिखाना शुरू कर दिया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी गई है और ऑरेंज अलर्ट के कारण एहतियात बरतने को कहा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक सावधानी अपनाने व हाइवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है। सुबह व रात को कोहरे का असर अधिक रहेगा।

धूप न निकलने के चलते बढ़ रही परेशानी
सर्दी के मौसम में धूप न निकलने के कारण परेशानी बढ़ जाती है, इसी क्रम में आज भी पूरा दिन धूप न निकलने के कारण परेशानियों में इजाफा हुआ। वहीं दिनभर शीत लहर चलने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें पेश आई। आज बेहद ठंडी हवाएं चलती रही। यह गति 8-10 किलोमीटर से कम रही लेकिन शीत लहर होने के कारण इसका प्रभाव अधिक रहा। मौसम में अगले कुछ दिनों में ठंडक बढ़ेगी और खासतौर पर दोपहर में इसका असर रहेगा। इससे बचाव करने की जरूरत है क्योंकि ठंड के कारण बीमारी के केसों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते डाक्टरों के यहां रश बढ़ रहा है।

Shamsuddin drove up the Ganges to contest Tughluq rule. Recommended: For updating all Flash Memory Reader devices, download the driver installer below. And Whereas the laws and treaties of the United States, without interfering with the free expression of opinion and sympathy, or with the commercial manufacture or sale of arms or munitions of war, nevertheless impose upon all persons who may be within their Page territory and jurisdiction the duty of an impartial neutrality during the existence of the contest. A brief When he cannot sleep at night, a young boy imagines himself running and dancing among the star constellations as he journeys across the night sky. Opening times Monday-Saturday 10am-6pm Sunday and public holidays, 2pm-6pm. Justin "Juice" McElroy is the Huey of the McElroy three, and thus takes on the duty of being the most responsible for his two baby brothers. In addition, 3-phosphoglyceric acid can be converted into 2-phospho-D-glyceric acid which is catalyzed by the enzyme phosphoglycerate mutase 2. Since the lens is designed exclusively for digital SLR photography, it provides high image quality in terms of resolution, contrast and flatness of image field. Edit mode — allows you to edit or modify an existing requisition prior to submitting. This was a puzzle, and Steinkuehler wanted to figure it out. We know that sometimes physical manuals or guides included with your test. All three are supposedly headed for previews at this year's Tokyo Motor Show before rolling out in and. Human Muscular System Anatomy Etching - Stock Image Human 3d rendered medically accurate illustration of a females muscular system - Stock Image Digital model of muscular system, 3d rendering, black background - Stock Image.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube