
पंजाब में घने कोहरे और शीत लहरों का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में घनी धुंध छाई हुई है।
भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। शुक्रवार से स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। प्राइमरी स्कूल दोपहर 3 बजे तक और मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3.20 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश 21 जनवरी तक लागू रहेगा। इससे पहले विभाग ने 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की थीं, जबकि 14 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, बठिंडा पंजाब का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान केवल 1.6 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर में अत्यधिक घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। एसबीएस नगर में दृश्यता 10 मीटर, बठिंडा और फरीदकोट 30-30 मीटर, गुरदासपुर 120 मीटर दर्ज की गई। अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति भी रही।
पंजाब में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे है। रूपनगर में अधिकतम पारा 18.9 डिग्री, लुधियाना 14.0 डिग्री, पटियाला 15.8 डिग्री, बठिंडा 14.9 डिग्री और फरीदकोट 10.0 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में अमृतसर 5.3, लुधियाना 5.2, पटियाला 5.1, फरीदकोट 3.5 और होशियारपुर 4.4 डिग्री रहा।
18 जनवरी से तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 जनवरी से तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पंजाब में घना कोहरा और शीत लहर के चलते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने नागरिकों और स्कूलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्कूलों के समय में बदलाव का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और स्कूल आने-जाने में कठिनाई को कम करना है। वहीं, किसानों और आम जनता को कोहरे और ठंड के चलते परिवहन में सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।



