गंगा किनारे पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, ज्वेलर्स लूटकांड का एक आरोपी गोली लगने से घायल

पटना के मनेर थाना क्षेत्र में लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गंगा नदी किनारे भीषण मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

छह दिन पहले बस्ती रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी पर लूट के दौरान गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला–सादिकपुर स्थित गंगा नदी के किनारे पुलिस और अपराधियों के बीच काफी देर तक भीषण मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के दौरान मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार समेत पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वहीं, दो अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।

घायल अपराधी गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा पंचायत अंतर्गत चौरासी गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

फरार अपराधियों की तलाश जारी
मुठभेड़ के बाद फरार हुए दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और दानापुर डीएसपी-2 अमरेंद्र कुमार झा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम के साथ छापेमारी की जा रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपी गंगा नदी के किनारे छिपे हुए हैं। इसी क्रम में रतन टोला–सादिकपुर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें नीतीश कुमार घायल हो गया।

छह दिन पहले हुई थी वारदात
गौरतलब है कि 9 जनवरी को मनेर के बस्ती रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी से लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में जांच में पता चला कि बरामद बाइक राजीव नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने घटना को अंजाम देने में किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube