मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। छात्र, अभिभावक और शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नबंर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

MP Board Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे में यहां छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके छात्र आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर Examination सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘Main Exam Admit Card 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नबंर और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यहां से डायरेक्ट डाउलोड करें एडमिट कार्ड

इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
एमपीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो जाएगी। बता दें, एमी बोर्ड की परीक्षा में 16.60 लाख से ज्यादा छात्र व छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 9.53 छात्र और कक्षा 12वीं के कुल 7.06 लाख छात्र व छात्राएं शामिल होंगे।

कक्षा दसवीं की पहली परीक्षा उर्दू विषय के लिए आयोजित कराई जाएगी। साथ ही कक्षा दसवीं की अंतिम परीक्षा 06 मार्च को हिंदी विषय के लिए आयोजित होगी। इसके अलावा, कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा भौतिकी, अर्थशास्त्र, आदि विषयों के लिए और अंतिम परीक्षा 07 मार्च को हिंदी विषय के लिए आयोजित कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube