MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
चार प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले जिलों में रात्रि कर्फ्यू
रायपुर 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत चार प्रतिशत और उससे अधिक संक्रमण वाले जिलों में आज से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जायेंगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चार प्रतिशत और उससे अधिक संक्रमण वाले जिलों में रात्रि 10 बजे से प्रातः06 बजे तक धारा 144 एवं महामारी अधिनियम के तहत कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र,प्ले स्कूल संचालन की अनुमति नही होंगी।सभी पुस्तकालयों,स्विंमिग पूल और इस तरह के स्थानों को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं।