MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

भूपेश एवं महंत ने प्रदेशवासियों को दी राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई

रायपुर 06 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने राजिम भक्तिन माता की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में कहा कि धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है। उन्होंने कहा कि भक्तिन तेलिन माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

डा.महंत ने अलग जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान के प्रति अपार सेवाभाव रखने व पुण्य-प्रताप के कारण राजिम भक्तिन माता की अलग पहचान है।भक्तिन राजिम माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।राजिम में महानदी और पैरी नदियों के संगम स्थल पर ‘कुलेश्वर महादेव’ जी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है। छत्तीसगढ़ में राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button