MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

एफसीआई में चावल नही जमा करने पर 12 राईस मिल को नोटिस

बलरामपुर 17 जनवरी।कलेक्टर ने भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) में चावल नही जमा करने पर 12 राईस मिल को नोटिस जारी की हैं।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने मिलरों को धान का समय पर उठाव करने,साथ ही साथ एफसीआई में चावल भी जमा करने का निर्देश दिया था किंतु निर्देश उपरांत भी मिलरों का अपेक्षित सहयोग नही मिलने पर 16 राइस मिलर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिले के 04 राईस मिल द्वारा अभी तक एफसीआई के डीओ हेतु आवेदन नहीं किया गया है तथा 12 राईस मिल द्वारा एक भी लॉट चावल एफसीआई में जमा नहीं किया गया है।

इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही समय पर परिवहन नही करने पर धान परिवहनकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button