MainSlideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

देश में अब तक कुल 8209 लोग ओमि‍क्रॉन से हुए संक्रमित

नई दिल्ली 17 जनवरी।देश में अब तक कुल 8209 लोग ओमि‍क्रॉन से संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्‍या कल से छह प्रतिशत से अधिक बढ गई। इनमें से 3109 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1738 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए जबकि पश्चिम बंगाल में 1672 और राजस्थान में 1276 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैला है।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 157 करोड़ 20 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।कल 39 लाख 46 हजार से अधिक टीके लगाए गए।इस दौरान एक लाख 51 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 94.27 प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 52 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।कल दो लाख 58 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया। वर्तमान में 16 लाख 56 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button