MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

रमन ने सरकारी सम्पत्तियों को बैंक द्वारा कब्जा लेने पर भूपेश सरकार पर उठाए सवाल

रायपुर 18 जनवरी।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने अटल नगर(नवा रायपुर) विकास प्राधिकरण की परिसम्पत्तियों को ऋण की किश्त नही पटाने पर बैंकों द्वारा कब्जे में लेने की नोटिस जारी किए जाने पर भूपेश सरकार पर जोरदार हमला बोला हैं।

डा.सिंह ने बैंक की इस आशय की समाचार पत्रों मे जारी नोटिस को टैग करते हुए आज ट्वीट कर कहा कि ..ये हैं गर्त में जाता कांग्रेस का छत्तीसगढ़ माडल..।आज कर्ज नही चुकाने पर बैंक नया रायपुर की सम्पत्तियों को कब्जे में ले रहा हैं।

उन्होने तंज कसते हुए आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार के आर्थिक कुप्रबन्धन और कर्ज लो घी पियो की आदत से विधानसभा,मंत्रालय,चौक चौराहे के साथ छत्तीसगढ़ महतारी भी गिरवी हो जायेंगी।

Related Articles

Back to top button