MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

भूपेश एवं रमन भिड़े ट्वीटर पर

रायपुर 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.रमन सिंह द्वारा आज किए ट्वीट को रिट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि..आप स्मृति लोप का शिकार तो नही हो गए हैं..।

डा.सिंह ने दरअसल राज्य की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि..छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई हैं ? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के डिपाजिट में जमा करने को कहा जाय।तीन साल में 51 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज,फिर भी ये स्थिति।भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया हैं।उन्होने इस ट्वीट के साथ इस बारे में जारी आदेश की प्रति को भी टैग किया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर रिट्वीट कर डा.सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि..चिंतित हूं डाक्टर साहब आप स्मृतिलोप का शिकार तो नही हो गए है ? श्री बघेल ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कोई पहली बार नही हुआ है,रमन सरकार में भी 2013 में इस तरह का आदेश जारी हो चुका हैं।

Related Articles

Back to top button