MainSlideदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बीटिंग द रिट्रीट समारोह सम्पन्न

नई दिल्ली 29 जनवरी।बीटिंग द रिट्रीट समारोह आज शाम यहां ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित किया गया। संगीतमय आयोजन में पहली बार आसमान को चकाचौंध करने वाले एक हजार ड्रोन समारोह का मुख्य आकर्षण रहे।

आजादी का अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में पहली बार ड्रोन शो को इस समारोह का हिस्‍सा बनाया गया था। दस मिनट के इस ड्रोन शोके दौरान, आसमान में कई रचनात्‍मक संरचनाओं के माध्‍यम से, सरकार की उपलब्‍धियों को प्रदर्शित किया गया। चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद अब, भारत एक हजार ड्रोन के साथ, इतने बड़े पैमाने पर, प्रदर्शन करने वाला चौथा देश बन गया है। भारतीय सेना, नौसेना वायु सेना और केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के बैंड द्वारा बजाए जाने वाले, कदम ताल संगीत के साथ कुल 26 प्रदर्शनों ने, दर्शकों का मन मोह लिया।

आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए, इस बार समारोह में कई नई धुनें जोड़ी गई थी। इनमें ‘हिंदी की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ शामिल हैं। वहीं इस कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्‍छा’ की धुन के साथ हुआ।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख और गणमान्‍य लोग इस शो के साक्षी बने।

 

Related Articles

Back to top button