MainSlideदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बाइडेन ने की यूक्रेन पर रूस के हमले की कडी निन्दा

वाशिंगटन 24 फरवरी।अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की कडी निन्‍दा करते हुए कहा है कि अमरीका और उसके गठबंधन देश मिलकर इस हमले का जवाब देंगे।

श्री बाइडेन ने कहा कि विश्‍व समुदाय रूस के इस कदम को रोकेगा। उन्होंने इसके लिए राष्‍ट्रपति पुतिन को जिम्‍मेदार ठहराया। बाइडेन ने कहा कि राष्‍ट्रपति पुतिन ने सुनियोजित ढंग से युद्ध का रास्‍ता चुना है, जिससे मानव जीवन की भारी क्षति होगी और लोगों की तकलीफें बढेंगी।

रूस ने हाल ही में यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों दोनेत्सक और लुहान्सक को एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता देने के बाद यह सैन्य कार्रवाई की है।इससे पहले श्री पुतिन ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर आरोप लगाया कि वे यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकने की रूस की मांग की अनदेखी कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button