MainSlideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

रूस ने यूक्रेन में शुरू किया विशेष सैन्य अभियान

मास्को/कीव 24 फरवरी।रूस ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र दोनबास में विशेष सैन्य कार्रवाई की शुरूआत कर दी है।

रूस की सेना क्रीमिया के रास्‍ते यूक्रेन में घुस गई हैं। आज सवेरे यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गई। यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव तथा देश के अन्‍य क्षेत्रों में बडे़ धमाके सुनाई दिए।राजधानी कीव में हवाई अड्डे के पास गोलीबारी की भी खबर है।

टेलीविजन पर अपने संदेश में राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने रूस समर्थित विद्रोहियों का सामना कर रहे यूक्रेन के सैनिकों से समर्पण करने और अपने घरों को लौटने का आग्रह किया है।श्री पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्‍जा करना रूस का मकसद नहीं है। पुतिन ने अन्‍य देशों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी रूस की कार्रवाई में दखल दिया तो वह उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा।

उधर, यूक्रेन ने कहा है कि पुतिन ने यूक्रेन पर पूरी क्षमता से हमला कर दिया है। यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कोलेबा ने शहरों पर हुए हमलों को युद्ध करार देते हुए कहा है कि यूक्रेन अपनी रक्षा में जवाबी कार्रवाई करेगा और वह अपने प्रयास में सफल भी होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर लगभग दो लाख सैनिकों और युद्धक वाहनों को तैनात किया है।

Related Articles

Back to top button