MainSlideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान कल

लखनऊ 26 फरवरी।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान कल होगा।इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पांचवे चरण में कल जिन 12 जिलों में वोट डाले जाएंगे उनमें श्रावस्ती़, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी और चित्रकूट शामिल है। यह जिले बुंदेलखंड से लेकर के अवध क्षेत्र तक फैले हुए हैं।

कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर दिलचस्प मुकाबला है जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं और अपना दल की अनुप्रिया पटेल जिनका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है। उनकी बहन पल्लवी पटेल, जिनकी पार्टी अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है, वो केशव प्रसाद मौर्य को चुनौती दे रही हैं।

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थानों जैसे चित्रकूट प्रयागराज और अयोध्या में भी इसी चरण में चुनाव होना है। राज्य सरकार के भी कई मंत्री इस दौर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और चंद्रि‍का उपाध्याय शामिल है।

Related Articles

Back to top button