MainSlideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्र ने कोरोना को लेकर कई राज्यों को किया सतर्क

नई दिल्ली 20 अप्रैल।केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड के  नये मरीजों और कोरोना संक्रमण की बढती दर के प्रति सतर्क करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा मिजोरम को पत्र लिखा है।

स्वास्थ्य सचिव ने कोविड के तत्पर और प्रभावशाली प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने और संक्रमण के फैलाव पर नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सख्त निगरानी जारी रखी जाए।उन्होने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच कार्यनीतियां अपनाने पर बल दिया है।

   इस बीच मुंबई में कल अचानक एक दिन में सर्वाधिक 85 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले दिन 34 मरीज मिले थे। मुम्‍बई महानगर पालिका ने कहा कि सभी मरीज बिना लक्षण वाले थे। शहर में मरीजों की कुल संख्या एक लाख पांच हजार 888 हो गई है।

Related Articles

Back to top button