MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

भूपेश ने बिहारपुर में पुलिस थाने का किया निरीक्षण

भटगांव 07 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के चौथे दिन आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर पहुंचे।

श्री बघेल ने इस दौरान बिहारपुर पुलिस थाना प्रभारी से कानून व्यवस्था की स्थिति और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होने थाना प्रभारी को आमजनता की शिकायतों एवं अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली इस तरह की होनी चाहिए कि लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास हो और वह बिना किसी रोकटोक व भय के अपनी समस्याएं एवं शिकायतें बता सके।

उन्होने इस मौके पर थाने का रोजनामचा का मुआयना किया। लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही बंदीगृह, अभिलेख कक्ष और शस्त्रागार, मालखाना का ताला खुलवाकर वहां की स्थिति मुआयना किया। पुलिस थाना के रिकॉर्ड रूम का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में बरगद पौधा भी लगाया।

Related Articles

Back to top button