MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन नामांकन

रायपुर 31 मई।छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद एवं मंत्री राजीव शुक्ला तथा पूर्व सांसद श्रीमती रंजीत रंजन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।दोनो प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राज्य के कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी,राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।इससे पूर्व कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई जिसमें उनका दोनो प्रत्याशियों से परिचय हुआ।

जनता कांग्रेस की ओर से भी पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डा.हरिदास भारद्धाज ने पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी के साथ पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।इस मौके पर पार्टी के तीनो विधायक डा.रेणु जोगी,धर्मजीत सिंह तथा प्रमोद शर्मा मौजूद थे।श्री भारद्धाज को किसी अन्य पार्टी ने समर्थन नही दिया है। नियमानुसार राज्यसभा नामांकन के लिए 10 विधाय़कों के समर्थन की आवश्यकता होती है।

Related Articles

Back to top button