Samantha Prabhu Twitter: 2017 में सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) संग घर बसाने वाले नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) इस रिश्ते से आजाद होने के बाद अब फिर से प्यार में पड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो मेड इन हेवन फेम शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को डेट कर रहे हैं. जैसे ही ये खबर आई तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी. वहीं जब इन खबरों की भनक सामंथा को मिली तो उन्होंने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कड़ी नसीहत दे डाली है.
पूर्व पति के अफेयर को लेकर क्या बोलीं सामंथा
सामंथा प्रभू ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते को लेकर जो कुछ कहा वो हैरान करने वाला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा – लड़की के बारे में कोई अफवाह हो तो उसे सही माना जाता है वही अफवाह अगर लड़के के बारे में हो तो कहा जाता है कि लड़की ने ही फैलाई होगी. बड़े हो जाओ, क्योंकि जिन दो लोगों की बात कर रहे हैं वो आगे बढ़ चुके हैं. आपको भी आगे बढ़ना चाहिए अपने काम पर ध्यान दें और परिवार का ख्याल रखें.
Rumours on girl – Must be true !! Rumours on boy – Planted by girl !! Grow up guys .. Parties involved have clearly moved on .. you should move on too !! Concentrate on your work … on your families .. move on!! https://t.co/6dbj3S5TJ6
इस पोस्ट के जरिए सामंथा ने सोशल मीडिया यूजर्स को करारा जवाब दिया है और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. वैसे इन दिनों नागा और शोभिता के अफेयर की खबरें जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि दोनों को एक दूसरे का साथ खूब भाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मई में शोभिता की बर्थडे पार्टी में नागा भी शामिल हुए थे.
4 साल चली सामंथा और नागा की शादी
सामंथा और नागा की शादी 2017 में हुई थी ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग जो गोवा में हुई. इस शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन 4 साल बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई और अक्टूबर 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.