मेरठ ने जीता चौधरी आसिफ अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

खिताबी मुकाबले में लखनऊ से हराया

बाराबंकी : सैयद मुश्ताक टी20 क्रिकेटर संदीप तोमर (नाबाद 120) के शतक, रणजी क्रिकेटर प्रियम गर्ग (54) के साथ शिवम बंसल (60) के अर्धशतक से मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने चौधरी आसिफ अली मेमोरियल राज्य स्तरीय प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एनआर लखनऊ को 106 रनों से हराकर जीत लिया। खिताबी मुकाबले मे 106 रन से हारकर एनआर पटरी से उतरा बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए फाइनल में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 322 रन बनाए। टीम से संदीप तोमर (नाबाद 120 रन, 63 गेंद, नौ चौके, सात छक्के) ने आतिशी शतक जड़ा। शिवम बंसल (60 रन, 66 गेंद, 5 चौके, दो छक्के), प्रियम गर्ग (54 रन, 57 गेंद, दो चौके) और समीर चौधरी (नाबाद 52 रन, 29 गेंद, पांच चौके,दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।

एनआर लखनऊ से अरुण शर्मा ने दो और प्रियांशु ने एक विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एनआर की पूरी टीम 35.5 ओवर में 216 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल रावत (62), प्रियांशु (31), आलोक पांडे (28) और चंदेश (23) ही टिक कर खेल सके। मेरठ से स्टार खिलाड़ी समीर चौधरी ने तीन विकेट चटकाए। दीपक बालियान, रिषभ बंसल और अंकुर चौहान ने दो-दो विकेट लिए।

स्पेशल अवार्डः

मैन आफ द टूर्नामेंटः प्रियम गर्ग (मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः अंशुल कपूर (एनआर लखनऊ)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः प्रियांशु आनंद (एनआर लखनऊ)

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube