खेल जगत

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए शाहीन अफरीदी

एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शनिवार को आइसीसी ने चोटिल शाहीन के एशिया कप से बाहर होने की खबर को साझा किया। भारत के खिलाफ एशिया कप में खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। 27 अगस्त से एशिया कप के मुख्य मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने  सामने होने वाली हैं।
पाकिस्तान की टीम को एशिया कप से ठीक पहले जिस एक बुरी खबर के आने की उम्मीद थी आखिरकार वह शनिवार 20 अगस्त को सामने आ ही गई। टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। घुटने की चोट के कारण वह पिछले काफी महीनों से टीम से बाहर और एशिया के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओं ने उनका नाम शामिल किया था। उम्मीद की जा रही थी कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से पहले फिट होकर वापसी करने में कामयाब होंगे। कप्तान बाबर ने शाहीन के एशिया कप से पहले फिट होकर वापसी की उम्मीद जताई थी। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में उनको नाम शामिल किए जाने के बाद कप्तान का बयान आया था। बाबर ने कहा था, “हम इस बात को पक्का करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जितनी जल्दी से जल्दी ठीक होकर तैयार हो जाएं। हम उम्मीद करके चल रहे हैं कि वह कम से कम नीदरलैंड्स के साथ एक मुकाबला तो खेल लें। अगर जो ऐसा नहीं हो पाया तो फिर उम्मीद करते हैं कि वह एशिया कप में खेलेंगे।”  

Related Articles

Back to top button