तेजप्रताप ने कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वो कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एलान किया है कि वो नया राजनीतिक मोर्चा बनाएंगे और उसका नाम लालू-राबड़ी मोर्चा होगा। तेजप्रताप ने कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वो कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। वो आज शाम के छह बजे अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में नए मोर्चा बनाने से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

बता दें कि तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं और इस कारण उन्होंने बागी तेवर अपना लिया है। उनकी जिद थी कि उनकी पसंद के दो प्रत्याशियों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाना चाहिए। वो अपनी जिद को लेकर किसी की नहीं सुन रहे हैं। पार्टी के भीतर भी इस बात को लेकर नेताओं में रोष है। 

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तो खुलकर कह दिया है कि तेजप्रताप की जिद से जगहंसाई हो रही है और इसका असर आनेवाले चुनाव पर भी पड़ेगा। एेसे में उन्होंने लालू-राबड़ी से आग्रह किया है कि वो तेजप्रताप को शांत कराएं। इसके बाद राबड़ी देवी ने तेजप्रताप से फोन पर कई बार बात की है, लेकिन तेजप्रताप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

उन्होंने इससे पहले एलान किया था कि अगर राजद की ओर से उनकी पसंद के प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिलता तो वो प्रत्याशी उसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि उनकी जीत के लिए तेजप्रताप उनका हरसंभव सहयोग करेंगे।

तेजप्रताप केवल इस बात से ही नाराज नहीं है बल्कि वो अपने ससुर चंद्रिका राय को भी सारण सीट से टिकट दिए जाने को लेकर खफा हैं। तेजप्रताप ने कहा है कि वो इस फैसले को लेकर भी नाराज हैं और वहां से ससुर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

तेजप्रताप ने शादी के कुछ महीने बाद ही अपनी पत्नी एेशवर्या राय को तलाक देने की अर्जी कोर्ट में दी थी जिसपर सुनवाई चल रही है। अपनी अर्जी में तेजप्रताप ने एेश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनमें से एक यह भी है कि एेश्वर्या ने अपने पिता चंद्रिका राय के लिए सारण सीट के लिए तेजप्रताप पर दबाव बनाया था।

तेजप्रताप के बागी तेवर को देखते हुए एक ओर जहां विपक्ष के लोग उनपर तरह-तरह के तंज कस रहे हैं तो वहीं तेजप्रताप अपनी जिद से पीछे हटने वाले नहीं दिख रहे हैं। एेसे में लालू परिवार में बिखराव और तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ये टिकट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स है या तेजप्रताप का बदलता मूड…

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube