खेल जगत

 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ जड़ा 31वां अर्धशतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हांगकांग के खिलाफ 31वां अर्धशतक जड़ा। इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 31 बार 50 से ज्याद रन बनाने वाले रोहित शर्मा के रिकॅार्ड की बराबरी कर ली है।
हालांकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित शर्मा ने अभी तक 27 अर्धशतक बनाए हैं। विराट कोहली, 101 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर रोहित शर्मा के साथ सबसे अधिक 50 से ज्यादा रन बनाने वाले आंकड़े तक पहुंचे। विराट के नाम 101 मैचों की 94 पारियों में 31 अर्धशतक हैं। उनका उच्चतम स्कोर 94* था जो दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।

बाबर आजम सहित तीन खिलाड़ियों ने बनाए हैं 20 अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 134 मैचों की 126 पारियों में चार शतकों के साथ 31 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, डेविड वार्नर, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में 20 से अधिक पचास या अधिक स्कोर बनाए हैं। विराट ने हाल ही में तीन प्रारूपों में 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, वह रॉस टेलर के साथ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टी20 मैच में विराट ने आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली का बढ़ा मनोबल

विराट के खराब फॉर्म और लंबे ब्रेक को लेकर एशिया कप के पहले मुकाबले से पहले काफी बातें की जा रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उनके बल्ले से 35 रन निकले जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, हांगकांग के खिलाफ खेले गए अर्धशतकीय पारी ने विराट कोहली को मनोबल काफी बढ़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button