देश-विदेश

UP के 16 ज‍िलों में पीपीपी माडल के तहत बनने वाले मेडिकल कालेजों को स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट..

Medical Colleges In UP प्रदेश में 16 जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर मेडिकल कालेज स्थापित किए जाने हैं। इसमें बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, शामली व श्रावस्ती शामिल है।
इन जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली जमीन पर उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी। वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क की इकाई स्थापित करने के लिए भी भूमि पर स्टांप ड्यूटी पर छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वीना कुमारी की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, शामली व श्रावस्ती में मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए अब बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां आसानी से इलाज की सुव‍िधा म‍िलेगी। इन 16 मेड‍िकल कालेजों में से दो मेड‍िकल कालेज बनने की ज‍िम्‍मेदारी ज‍िले की न‍िजी संस्‍थाओं को म‍िली है। जिन दो जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति अब तक दी जा चुकी है, वह न्यूनतम सौ-सौ बेड के होंगे। निजी संस्थाओं को वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाए जा सकते हैं। सरकारी जमीन पर निजी संस्था मेडिकल कालेज बना सकती हैं या फिर वह खुद की जमीन पर मेडिकल कालेज का निर्माण कर सकती हैं। उन्हें कुछ मरीजों का इलाज सरकारी मेडिकल कालेजों की तरह सस्ते दर पर करना होगा। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार के लोगों का निश्शुल्क इलाज करना होगा।

Related Articles

Back to top button