खेल जगत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत के बाद जिम्बाब्वे के प्रमुख कोच ने कही ये बड़ी बात

AUS vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत के एक दिन बाद जिम्बाब्वे के प्रमुख कोच डेव हॉटन ने कहा कि यह सफलता और मैचों में बदली जानी चाहिए और बड़े क्रिकेट खेलने वाले देशों के ज्यादा दौरे आयोजित होने चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत वनडे सीरीज में लगातार दो पराजयों के बाद जिम्बाब्वे के स्पिनरों खास तौर पर रयान बर्ल ने 10 रन पर पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मात्र 141 रन पर ध्वस्त कर दिया और फिर 11 ओवर शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे जीत थी. यह जिम्बाब्वे का 2003 के बाद द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था. जिम्बाब्वे ने किया शानदार प्रदर्शन जिम्बाब्वे का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हाल में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उसने पिछले महीने बांग्लादेश को वनडे और टी20 सीरीज में हराया था और हरारे में आखिरी वनडे में भारत को अपसेट करने के करीब पहुंच गए थे. हॉटन ने यादगार जीत को लेकर कहा, ‘टीम का उत्साह 7वें आसमान को छू रहा है. हम बड़ी टीमों को इस तरह नहीं हरा पाते हैं और उन्हें उनके देश में हराना हमारे लिए बड़ी बात है.’ कप्तान ने दिया बड़ा बयान जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान के हवाले से आईसीसी ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि इससे हमारे लिए ज्यादा मैचों का रास्ता खुलेगा. हमें अगले 6 महीनों में काफी क्रिकेट खेलनी है लेकिन यह देखना अच्छा लगेगा कि हमें बड़ी टीमों के दौरे मिलें.’ हॉटन का महसूस करना है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के स्तर में अभी काफी फर्क है. ऑस्ट्रेलिया ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.

Related Articles

Back to top button