बाजार

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में देखने को मिला ये बड़ा बदलाव, जाने क्या है आज के रेट

Gold Silver Price Today 5th Sept 2022: सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव (Gold Price Today) में  बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं की चमक काफी बढ़ी है। आज 24 कैरेट सोना 50784 रुपये पर खुला, जो शुक्रवार के बंद रेट से 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 610 रुपये मजबूत होकर 52382 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5470 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 22926 रुपये सस्ती है। जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1523 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52307 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 54674 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 60141 रुपये में देगा। 23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57308 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47913 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52704 रुपये का पड़ेगा। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 39230 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43153 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30600 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33660 रुपये का पड़ेगा। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button