देश-विदेश

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बने भाजपा नेता शादाब शम्स, निर्विरोध हुआ चुनाव

Uttarakhand Politics : भाजपा नेता शादाब शम्स उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं। उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। शादाब शम्स भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं।

भाजपा की सक्रिय राजनीति में अहम चेहरा

शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा की सक्रिय राजनीति में एक अहम चेहरा हैं। बता दें 2021 में भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया था।
jagran
भाजपा नेता शादाब शम्स 15 सूत्रीय कार्यक्रम कियान्‍वयन समिति के उपाध्‍यक्ष भी रहे हैं।

वक्फ बोर्ड क्या होता है

वक्फ बोर्ड इस्लामिक इमारतों, संस्थान और जमीनों के सही रख-रखाव के साथ ही इनके इस्तेमाल की व्‍यवस्‍था देखता है। वक्फ बोर्ड न्यायिक व्यवस्था के तहत गठित कानूनी बोर्ड है। वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन इसके लिए उसे बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लेनी जरूरी होती है।

सरकार न्यायालय के आदेश का बहाना न बनाए, कानूनी कदम उठाए

वहीं देहरादून में मलिन बस्तियों के लिए नियमावली और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने आवाज उठाई है। सरकार पर जनविरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हजारों लोगों के बेघर होने की आशंका पर चिंता जताई है। लैंसडौन चौक के निकट स्थित प्रेस क्लब में विभन्न विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से हजारों परिवारों पर बेघर होने की तलवार लटक रही है। हाल में नैनीताल उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका में आदेश दिया कि सरकार देहरादून में बेदखली का अभियान चलाए। कोर्ट के समक्ष सरकार अपना और पीड़ितों का पक्ष उचित ढंग से नहीं रख सकी। वर्ष 2018 में सरकार के बनाए नए अधिनियम का कोर्ट का आदेश में जिक्र ही नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि इस आदेश का बहाना बनाकर सरकार सैकड़ों या हजारों परिवारों को बेघर करने वाली है।

Related Articles

Back to top button