देश-विदेश

दुष्कर्म पीडिता किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत, मेडिकल कॉलेज किया था रिफर..

पीलीभीत की दुष्कर्म पीडिता किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था।
आरोपितों दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया हैं। पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव में विगत सात सितंबर को अनुसूचित जाति की किशोरी से गांव के युवक ने दुष्कर्म किया था। जबकि दूसरे युवक ने डीजल उड़ेलकर आग लगा दी थी। जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। उसका कई दिन तक जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज चला, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कालेज (King Gorge Medical College) में रेफर कर दिया गया था। विगत 11 सितंबर से लखनऊ में उसका उपचार चल रहा था। रविवार की रात किशोरी ने दम तोड़ दिया। फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कर दी गई है। तीन दिन पहले ही मामले की विवेचना कर रहे सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम ने लखनऊ पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए थे। यहां याद दिला दें कि घटना के तीन दिन बाद किशोरी को होश में आने पर स्वजन को घटनाक्रम की जानकारी हुई थी।इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके साथ ही रात में ही दोनों आरोपित राजवीर और ताराचंद्र उर्फ तरूण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button