और आग का गोला बनी बस, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

टायर फटने के बाद बस में लगी आग, मची चीख पुकार

मथुरा : मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र में शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 130 के समीप टायर फटने से बस में भीषण आग लग गई। बस में बैठे 50 यात्रियों ने जैसे-तैसे बस से कूदकर जान बचाई। थाना बलदेव क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 130 समीप सिद्धार्थनगर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का शनिवार को अचानक टायर फट गया। टायर फटने के साथ ही बस में आग लग गई। आग लगती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के माहौल में बस में सवार 50 यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई, मगर उनका सामान बस में ही जल गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने फायर ब्रिगेड बुलाई।

दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई। टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया कि बस आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस की स्पीड अधिक होने पर टायर फट गया। दिल्ली को जाने वाली सभी सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर दिल्ली भेजा है। जली हुई बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया। चालक और परिचालक का कोई पता नहीं चल सका। कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक-परिचालक मौके से भाग गए।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube