मनोरंजन

नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ का टीजर जारी

दक्षिण भारतीय अभिनेता नानी अपनी नई फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका मोहन एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देंगी। इससे पहले दोनों ‘गैंग लीडर’ फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, शनिवार को फिल्म की एक झलक जारी की गई है। इस फिल्म में नानी एक ऐसे किरदार की भूमिका निभा रहे हैं जो सप्ताह के एक खास दिन पर ही अपना गुस्सा दिखाता है। ‘सारिपोधा सानिवारम’ में बहुमुखी अभिनेता एसजे सूर्या खलनायक हैं।

‘नरकासुर’ की भूमिका में हैं एस जे सूर्या!
प्रशंसकों के लिए निर्माताओं ने ‘नॉट ए टीजर’ नाम से एक झलक पेश की है। इस वीडियो में नायक और खलनायक की भूमिका का खुलासा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें खलनायक के चरित्र के लक्षणों को समझाने के लिए एक हिंदी संवाद का उपयोग किया गया है। फिल्म में एसजे सूर्या की भूमिका की तुलना राक्षस नरकासुर से की जाती है, जिसने अपनी क्रूरता से लोगों में दहशत पैदा कर दी थी।

नानी और प्रियंका के किरदार
जारी किए हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि नानी और प्रियंका की एंट्री पर उन्हें कृष्ण और सत्यभामा कहकर संबोधित किया जाता है। वहीं, अभिनेता एसजे सूर्या के किरदार की तुलना ‘नरकासुर’ से की जाती है। एसजे सूर्या ने हमेशा की तरह स्क्रीन पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। वह इस फिल्म में एक निर्दयी पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नानी और प्रियंका मोहन की मौजूदगी ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। ‘सारिपोधा सानिवारम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन विवेक अथरेया ने किया है। बता दें कि यह फिल्म 29 अगस्त को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button