करण जौहर की वेब सीरीज में नजर आएंगी श्वेता तिवारी

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी इस साल की शुरुआत में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन के किरदार संग्राम भालेराव के साथ एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने करण जौहर के साथ भी का किया है। करण ने हाल ही में कई मशहूर टीवी सितारों के साथ काम किया है। श्वेता ने हाल ही में बताया कि वह करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी हैं।
करण की सीरीज में आएंगी नजर
श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘मैं धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी वेब सीरीज कर रही हूं। उसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं, जो साड़ी पहनती है और सिगरेट पीती है। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका है और इसी बात ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया।’ फिलहाल इस सीरीज से जुड़ी श्वेता ने अधिक जानकारी नहीं दी है। श्वेता ने अपने करियर के इस नए चरण में छोटी भूमिकाएं करने की इच्छा व्यक्त की है।
छोटी भूमिकाओं पर कही ये बात
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने हमेशा खुद से कहा है कि मुझे जो पसंद है वही करो। मैं टेलीविजन पर मुख्य भूमिका निभा चुकी हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं विभिन्न डोमेन में कदम रख रही हूं, मैं कई तरह की भूमिकाएं तलाशना चाहती हूं। मैं समझती हूं कि निर्देशकों या अभिनेताओं के साथ सहयोग करने के लिए मुझे छोटी भूमिकाएं स्वीकार करनी पड़ सकती हैं।’