बाजार

सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी

सप्ताह के दूसरे दिन (30 जुलाई) सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 0.16% की तेजी के साथ 68,738 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि Silver का वायदा भाव 0.29% की बढ़त के साथ 81,523 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को MCX पर Gold के भाव 0.09% की गिरावट के साथ 68565 पर और Silver की कीमत 0.11 फीसदी गिरकर 81200 पर बंद हुई थी। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 74,471 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपए की गिरावट के साथ 71,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना का भाव भी 1,650 रुपए लुढ़ककर 70,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। शनिवार को यह 72,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत
चांदी का भाव भी 4,500 रुपए औंधे मुंह लुढ़ककर 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। यह 2024 में चांदी की कीमतों में किसी एक कारोबारी दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सत्र में यह 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

सीमा शुल्क घटने का जबरदस्त असर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सीमा शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर छह फीसदी करने की घोषणा की, जिसका घरेलू मोर्चे पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क में कटौती के बाद भारत में सोने का प्रीमियम एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button