एपल ने वॉच सीरीज 5 लॉन्च कर दिया: Apple इवेंट

Apple ने अपने इवेंट में आईपैड, एपल टीवी प्लस, आईफोन 11 सीरीज के साथ एल वॉच सीरीज 5 (Apple Watch Series 5) लॉन्च कर दिया है। एपल वॉच सीरीज 5 में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें लोकेशन के लिए नया कंपास फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर है जो कि 150 देशों में काम करेगा।

खास बात यह है कि इमरजेंसी कॉल आप बिना आईफोन यानी एपल वॉच 5 से ही कर सकेंगे। खास बात यह है कि इमरजेंसी कॉलिंग फीचर फॉल डिटेक्शन (गिरने) के दौरान भी ऑटोमेटिक काम करेगा। कयह वॉच एल्यूमीनियम, स्टेनलेस स्टील, सेरेमिक और टाइटेनियम वेरियंट में मिलेगा। इसमें वॉचओएस6 मिलेगा। एपल वॉच सीरीज 5 में एक्टिविटीज के लिए कई सारे मोड्स मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube