MP में अंधविश्वास की हद पार, महिला ने माता को जीभ काट कर चढ़ाई

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक महिला द्वारा अपनी जीभ को काट कर माता को चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंडोरिया में कंचनपुरा निवासी आदिवासी महिला नीतू (35) ने अपनी मन्नत पूरी होने पर कल अपनी जीभ को काटकर माता को चढ़ा दी।  इस घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सविता रजक ने पहुंचकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें कि ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक मां ने सो रहे अपने जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बेटे की मौत के बाद इस अंधविश्वासी मां ने कहा- मैंने नहीं, देवी मां ने मुझसे यह कराया है। पन्ना नगर थाना कोतवाली अंतर्गत कोहनी गांव में रात करीब 1:00 बजे एक मां ने सो रहे अपने 24 वर्षीय जवान बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई को देवी देवताओं के भाव आते थे। वह कहती थी कि मैं सन्यासी देवता हूं और किसी न किसी का खून पीकर ही रहूंगी। उसे बगल में स्थापित देवी मां की प्रतिमा के पास रात में कुछ ऐसे भाव आए कि वह गहरी नींद में सो रहे अपने पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार कर दिए।

इससे उसका 24 वर्षीय पुत्र द्वारका प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली के निरीक्षक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आरोपी मां की हालत अभी ठीक नहीं है। उसका पहले से बीमारी का इलाज चल रहा था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube